Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शार्दुल और उमरान में किसे मौका देगें कप्तान रोहित शर्मा?

[ad_1]

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा। भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत की नजरें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होंगी। कीवी टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। पिछले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 350 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 12 रन से हार गई थी।

पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था। तेज गेंदबाद उनरान मलिक को बेंच पर बैठना पड़ा। लेकिन जिस लय में उमरान मलिक गेंदबाजी कर रहे हैं उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा को ये फैसला लेना होगा कि किसे रायपुर में मौका दिया जाए।

इसे भी पढ़ें:  शाहिद अफरीदी के घर बजेगी शहनाई, शाहीन अफरीदी बनेंगे दूल्हा

शार्दुल और उमरान में कौन?

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि हमने पहले वनडे में शार्दुल को टीम में रखा, क्योंकि वह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। हम बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं। यही कारण है कि हमनें उन्हें टीम में जगह दी। जिस तरह से उमरान आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी काफी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। पारस कहते हैं कि जहां तक विश्व कप की बात है तो उमरान पूरी तरह रणनीति में शामिल हैं और वह टीम के लिए काफी अहम हैं।

इसे भी पढ़ें:  SL vs BAN Asia Cup Match Live Streaming : श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर, जानिए USA में Live Streaming का समय

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment