Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सूर्या की बल्लेबाजी देख पागल हो गया था ये प्लेयर, कप्तान बनते ही ठोक डाली सेंचुरी

[ad_1]

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप से पहले दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इसी के तहत साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तहत शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज के कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धमाका कर दिखाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज के लिए शाई ने 115 गेंदों में 5 चौके-7 छक्के ठोक नाबाद 128 रन कूट डाले। शाई ने लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, मार्को जेनसन जैसे गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में शानदार पारी के साथ शाई ने अपने वनडे करियर की 14वीं सेंचुरी जमाई। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत विंडीज ने इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 335 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें:  ईशान किशन ने पकड़ लिया असंभव कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती

सूर्या की बैटिंग देख पागल हो गए थे शाई

खास बात यह है कि हाल ही शाई होप ने भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ में कसीदे गढ़े थे। श्रीलंका के खिलाफ 7 जनवरी को खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 219.61 की स्ट्राइक रेट से 112 रन कूट डाले थे। इस दौरान शाई अपने घर पर सूर्या की बैटिंग देख रहे थे। उन्होंने फोन उठाया और ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट कर अपना पागलपन जता दिया। शाई ने तूफान मचाते हुए बल्लेबाज को देखकर लिखा था- बस करो सूर्या। शाई होप वही हैं जिन्हें टी 20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने महफिल लूट ली।

हाल ही बने हैं कप्तान

शाई वनडे के तूफानी बल्लेबाज हैं। वनडे में उनका औसत 49 से ज्यादा का है। इसमें 14 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। फरवरी में ही 29 साल के शाई होप को वनडे की कप्तानी सौंपी गई है। शाई पूर्व कप्तान निकोलस पूरन के तहत उप-कप्तान के रूप में काम कर चुके हैं। पूरन ने टी-20 वर्ल्ड कप में विंडीज के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें:  Arbaaz Khan Malaika Arora: ‘को-पैरेटिंग’ को लेकर बोले अरबाज खान, कहा- ‘उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है’



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment