Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में वापसी पर दिया बड़ा बयान, मैं दूसरे खिलाड़ी की जगह…

[ad_1]

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कल से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए हार्दिक ने टेस्ट टीम में वापसी पर क्या कहा।

मैं खुद अपनी जगह बनाऊंगा

टेस्ट टीम में वापसी के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि ‘मैंने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए 1 प्रतिशत भी काम नहीं किया है, इसलिए किसी की जगह लेना नैतिक रूप से सही नहीं है, अगर मुझे टेस्ट टीम में जगह चाहिए, तो मैं अपनी जगह बनाऊंगा और जीतूंगा।’

इसे भी पढ़ें:  बैटिंग लाइनअप में 'क्रैक' ढूंढ़ना भूल गए? 177 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया को फैंस ने कर दिया ट्रोल

जब तक मुझे नहीं लगता मैं उपलब्ध नहीं

हार्दिक पांड्या ने कहा कि ‘मैं तब तक टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है, जब तक मुझे यह नहीं लगने लगेगा कि मैं टीम में वापसी कर सकता हूं तो तब तक मैं किसी दूसरे की जगह नहीं ले सकता।’ बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराया था।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हार्दिक फिलहाल टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह वनडे और टी-20 में लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी टेस्ट टीम में वापसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Anushka Sharma: फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस अनुष्का ने बेटी वामिका की नर्सरी को बनाया योगा स्पेस, शेयर की फोटो

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल