Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

AB De Villiars ने बताया कौन है टी20 का G.O.A.T, कोहली नहीं इस युवा खिलाड़ी का लिया नाम

[ad_1]

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स(Ab De Villiars) टी20 क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं और इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने टी20 क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है। डी विलियर्स के मुताबिक इस छोटे से फॉर्मेट के किंग विराट कोहली या फिर क्रिस गेल नहीं बल्कि 500 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद खान हैं।

एबी डी विलियर्स ने क्यों किया राशिद खान का चयन ?

राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर में जलवा दिखाया है और अलग-अलग टी20 लीग में खुद को साबित किया है। ऐसे में डी विलियर्स के लिए उनको चुनना कोई हैरान करने वाला नहीं है। उन्होंने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा कि ‘ मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दोनों विभागों में मैच विजेता, वह मैदान में एनर्जी के साथ उतरते हैं और निडर हैं। वह हमेशा जीतना चाहते हैं, बहुत प्रतिस्पर्धी है और वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक नहीं, बल्कि सबसे अच्छे हैं।’

इसे भी पढ़ें:  आईपीएल 2023 के लिए रोहित शर्मा की धाकड़ तैयारी, आगे बढ़कर खेल रहे दमदार शॉट्स, देखें वीडियो

राशिद खान का शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में आए अफगानिस्तान के राशिद खान का टी20 में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। वे इस फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी दूसरे नंबर पर हैं और सिर्फ ड्वेन ब्रावो से पीछे हैं। उन्होंने 382 मुकाबले खेले हैं और 18.17 के औसत से 617 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.37 का रहा है। बल्लेबाजी में राशिद के नाम 1893 रन दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल