IPL 2025: दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा, मैदान पर अभिषेक शर्मा संग भिड़े..!

Published on: 20 May 2025
IPL 2025: दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा, मैदान पर अभिषेक शर्मा संग भिड़े..!

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला सिर्फ रनों और विकेटों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मैदान पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। इस बार सुर्खियों में रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi ) और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, (Abhishek Sharma ) जिनके बीच नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।

दरअसल , सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार शाम को खेले गए मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा को 59 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों में चार चौके और छह गगनचुंबी छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका था। लेकिन दिग्वेश की एक शानदार गेंद पर वे शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे।


विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने अपना चर्चित “नोटबुक सेलिब्रेशन” किया, जिसमें वे एक काल्पनिक नोटबुक में कुछ लिखने का इशारा करते हैं। यही सेलिब्रेशन विवाद की वजह बन गया। अभिषेक को यह सेलिब्रेशन पसंद नहीं आया, और पवेलियन लौटने से पहले वे दिग्वेश के पास जाकर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

दिग्वेश भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने अभिषेक को पवेलियन की ओर लौटने का इशारा किया। स्थिति तब और गर्म हो गई जब दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए। हालांकि, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और मैदानी अंपायरों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और मामले को शांत कराया।

दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर पहले भी लगा है जुर्माना

बता दें कि दिग्वेश राठी का यह नोटबुक सेलिब्रेशन कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वे दो बार इस सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना झेल चुके हैं। IPL के नियमों के तहत, इस तरह का उकसाने वाला व्यवहार खिलाड़ियों के लिए महंगा पड़ सकता है। फिर भी, दिग्वेश ने इस बार भी वही अंदाज़ दोहराया, जिसने मैदान पर माहौल को और गरम कर दिया।

दिग्वेश राठी इस सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक उभरता हुआ सितारा रहे हैं। उनकी गेंदबाजी ने कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकाला है। लेकिन उनका यह नोटबुक सेलिब्रेशन अब उनके लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। कुछ फैंस इसे उनका कॉन्फिडेंस मानते हैं, तो कुछ इसे उकसाने वाला व्यवहार कहते हैं। नेट पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, कई फैंस ने दिग्वेश के इस अंदाज़ को “बोल्ड” बताया, जबकि कुछ ने इसे “अनप्रोफेशनल” करार दिया।

हालांकि इस घटना के बाद अब सबकी नज़रें IPL मैनेजमेंट और मैच रेफरी पर हैं। क्या दिग्वेश पर फिर से जुर्माना लगेगा, या इस बार मामला और गंभीर कार्रवाई की ओर जाएगा? साथ ही, क्या यह विवाद अगले मैचों में दोनों टीमों के बीच और टकराव को जन्म देगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now