IPL 2025 का लीग स्टेज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, और प्लेऑफ की रेस पूरी तरह से गर्म हो चुकी है। गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), और पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस 18 RCB 17 और पंजाब किंग्स 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीँ मुंबई इंडियंस (14 पॉइंट्स) और दिल्ली कैपिटल्स (13 पॉइंट्स) आखिरी प्लेऑफ स्पॉट के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। DC के पास दो मैच बाकी हैं, लेकिन MI के खिलाफ उनका एक मुकाबला निर्णायक हो सकता है।
जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) , सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब देखने वाली बात यह रहेगी की मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में से कौन आगे क्वालीफाई करती है, और कौनसी टीम इस रेस से बहार होती है।

IPL 2025 में बाकि टीमों का हाल
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 मैचों में 7वीं हार का सामना करना पड़ा है। 10 पॉइंट्स के साथ वे 7वें स्थान पर हैं और अब अधिकतम 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकते हैं, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं है। फिर भी, उनके बचे हुए दो मैच GT और RCB के खिलाफ हैं, जिनमें जीत दर्ज कर वे टॉप-2 की रेस को प्रभावित कर सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 9 पॉइंट्स पर हैं। वे भी प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन RCB और KKR के खिलाफ उनके बचे हुए मैच टॉप-2 की जंग में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। उनके 12 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर रहने की संभावना है, लेकिन अब उनका फोकस सम्मान के साथ सीजन खत्म करने पर होगा।
वहीँ मंगलवार को दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक ऐसा मुकाबला होगा, जो प्लेऑफ के लिए तो मायने नहीं रखता, लेकिन दोनों टीमों के लिए साख की लड़ाई जरूर है। दोनों टीमें 6-6 पॉइंट्स के साथ क्रमशः 10वें और 9वें स्थान पर हैं। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट का अंत तालिका में सबसे नीचे करेगी, जबकि जीतने वाली टीम 9वें स्थान पर रहकर लीग स्टेज को अलविदा कह सकती है। राजस्थान के लिए यह आखिरी मैच है, जबकि CSK का एक मैच GT के खिलाफ बाकी रहेगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अपने फैंस को कुछ खुशी देने का आखिरी मौका होगा।
उल्लेखनीय है कि IPL 2025 का प्लेऑफ चरण शुरू होने वाला है, जिसमें 20 मई को हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा। क्वालिफायर 2 और फाइनल कोलकाता में 23 और 25 मई को होंगे।
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस
ऑरेंज कैप: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। उनके 617 रन इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं। उनके कप्तान शुभमन गिल 508 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 523 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव (510 रन) और विराट कोहली (505 रन) भी इस रेस में बने हुए हैं, जिससे यह जंग बेहद रोमांचक हो गई है।
पर्पल कैप: गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 21 विकेट्स के साथ पर्पल कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं। CSK के नूर अहमद 20 विकेट्स के साथ उनके ठीक पीछे हैं और आज के मैच में 2 विकेट लेकर वे पर्पल कैप हथिया सकते हैं। RCB के जोश हेजलवुड 18 विकेट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
-
IPL 2025: दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन से मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा, मैदान पर अभिषेक शर्मा संग भिड़े..!
-
Rohit Sharma Stand: वानखेड़े में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण, हिटमैन के माता-पिता हुए भावुक छलकीं आंखें ..!
-
Rohit Sharma के बाद अब Virat Kohli ने भी Test Cricket को कहा अलविदा…!
-
Union Bank FD Scheme: ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ स्कीम: 6.75% ब्याज के साथ मिलेगा 5 लाख का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस..!
-
11 Mukhi Rudraksha Benefits: भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद, साहस और समृद्धि का प्रतीक है 11 मुखी रुद्राक्ष..!
-
Jamun Seed Powder: सेहत का खजाना, डायबिटीज से लेकर वजन घटाने तक फायदेमंद है जामुन के बीज का चूर्ण..!