Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की फिटनेस पर सस्पेंस, शुभमन गिल संभाल सकते हैं कप्तानी

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की फिटनेस पर सस्पेंस, शुभमन गिल संभाल सकते हैं कप्तानी

Asia Cup 2025:  एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पंड्या 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रूटीन फिटनेस टेस्ट देंगे, जिसके आधार पर उनकी टीम में वापसी का फैसला होगा।

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पंड्या ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेला था। दूसरी ओर, टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वह NCA में फीजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में एक हफ्ते और रिहैबिलिटेशन में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है। ऑपरेशन सफल रहा और मैं रिकवरी की राह पर हूं।” 34 वर्षीय सूर्या ने आखिरी टी-20 मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अगर वह समय पर फिट नहीं हो पाए, तो शुभमन गिल एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

एशिया कप की तैयारियों के लिए भारतीय टीम का चयन अभी बाकी है। इससे पहले खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट चल रहे हैं, जिसमें पिछले महीने श्रेयस अय्यर का टेस्ट भी शामिल था। 9 से 28 सितंबर तक UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

इसे भी पढ़ें:  Jadeja के आगे टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज भर रहा पानी, निराश पवेलियन लौटे Labuschagne, देखें Video

Asia Cup 2025 में ग्रुप-ए में है भारत 

भारत को पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा, इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा।

बता दें कि 1984 में शुरू हुए एशिया कप को अब तक 16 बार आयोजित किया जा चुका है, जिसमें भारत ने 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। सवाल यह है कि क्या शुभमन गिल टी-20 में कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ पाएंगे?

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल