Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bigg Boss 16 Promo: मंडली पर अर्चना गौतम का टॉर्चर, ऐसे बजाई निमृत की बैंड, देखें वीडियो

[ad_1]

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में अब चंद दिन ही रह गए हैं और इससे पहले शो में जबरदस्त माहौल बन गया है। शो के फिनाले में महज 10 दिन का समय रह गया है और इससे पहले घरवालों में आर-पार की लड़ाई शुरू हो चुकी हैं।

घर में अब केवल सात ही कंटेस्टेंट रह गए हैं और हर कोई फिनाले के लिए जद्दोजहद कर रहा है। फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले की प्राइज मनी को डबल करने का मौका भी मिला है। इसके लिए बीते एपिसोड में फिर टीम के हिसाब से गेम खेला गया और एक तरफ मंडली और दूसरी तरफ अर्चना-प्रियंका और शालीन की टीम थी।

मंडली पर अर्चना गौतम का टॉर्चर

बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड के नए प्रोमो में अर्चना गौतम का भयानक टॉर्चर देखने को मिला है। प्रोमो के शुरू में ही अर्चना शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन को भौकाल दिखाने के लिए सामान इकट्ठा करती नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  लखनऊ ने 24 साल के खिलाड़ी का कराया IPL डेब्यू

इसके बाद वह अपना खेल शुरू करती हैं और सबसे पहले अर्चना प्रियंका और शालीन के साथ मिलकर तीनों के चेहरे पर हल्दी फेंक देती हैं। इसके बाद तीनों शिव, स्टेन और निमृत पर पानी पानी भी फेंक देती हैं। इसके बाद अर्चना और शालीन अपनी धाक जमाने के लिए मंडली के लोगों को टॉर्चर करते हुए उनपर हल्दी का पाउडर रगड़ देती हैं।

ऐसे रोईं निमृत कौर अहलूवालिया

प्रोमो में अर्चना का टार्चर यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद भी वह मंडली के सदस्यों को नहीं छोड़ती हैं और प्रियंका और शालीन के साथ मिलकर मंडली पर खूब सारा पानी डाल देती है और उनपर हल्दी की बारिश भी करती बैं, जिससे उनकी आंखों में जलन हो सके।

इसे भी पढ़ें:  ICC के एलीट पैनल से विदा हुए अलीम डार, अंपायरिंग में दर्ज है ये महा-रिकॉर्ड

इनका टार्चर यहां भी खत्म नहीं होता और एक आकर निमृत की आंखों में मिर्ची भी डाल देती है, जिससे वह फूट-फूटकर रोने को मजबूर हो जाती है। शो के प्रोमो में स्टेन भी कहते हैं कि आंखे जल रही हैं और इसके जवाब पर अर्चना कहती हैं कि अभी तो आंख में मिर्ची भी डालूंगी। शो का यह प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल