Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Dasara Box Office Collection Day 5: नानी की ‘दसरा’ को बड़ा झटका, 5वें दिन फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट

[ad_1]

Dasara Box Office Collection Day 5: नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ढंका बजा दिया।

फिल्म दसरा को देखने के लिए पहले दिन ही सिनेमाघर खचाखच भर गए। साथ ही इस फिल्म ने भोला को टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है।

पांच भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म ‘दसरा’

साउथ के नेचुरल एक्टर माने जाने वाले नानी की फिल्म ‘दसरा’ सिनेमाघरों में पांच भाषाओं में रिलीज हुई और इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला। इसके साथ ही फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की और वीकेंड पर भी जमकर नोट छापे।

इसे भी पढ़ें:  ‘मैं बहुत खुश और रिलेक्स था…’, विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को सुनाया दुखड़ा

सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट

इसके साथ ही अब इस फिल्म का सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो बेहद निराश करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘दसरा’ ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन यानी सोमवार को महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 61.65 करोड़ रुपये हो गया है।

बेहद शानदार हैं ‘दसरा’ के गाने

वहीं, सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित दसरा में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे है। वहीं, फिल्म में संतोष नारायणन ने म्यूजिक दिया है और इसके गाने भी बेहद शानदार हैं।

इसे भी पढ़ें:  बेंगलुरु ने पावरप्ले में मुंबई को दिए 3 झटके, रोहित, किशन और ग्रीन लौटे पवेलियन, Score-39/3 (7)

श्रीकांत ओडेला ने फिल्म को किया डायरेक्ट

नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ का कलेक्शन देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर लेगी। साथ ही इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में सिंगरेनी कोयला खानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष की एक अनूठी कहानी को दिखाया गया है।

ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा ‘दसरा’ का जादू

इसके साथ ही इस फिल्म का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही मेकर्स को उम्मीद हैं कि फिल्म मंगलवार को महावीर जयंती की छुट्टी पर भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में नहीं मिला टीम इंडिया को होटल, विराट कोहली टीम के साथ नहीं ठहरे, क्या है कारण?

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल