Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Delhi Capitals की धमाकेदार जीत, मुबई इंडियंस को पछाड़ सीधे फाइनल में मारी एंट्री

[ad_1]

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार को यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कैपिटल्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीधे फाइनल में एंट्री मारी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने 23 गेंदों में 39 और शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में 21 रन ठोक टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद एलिस केप्सी ने 34 रन और मैरिजन कैप ने नाबाद 34 बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।

इसे भी पढ़ें:  Hina Khan Latest Photo: व्हाइट बिकनी टॉप में हिना खान ने कराए हुस्न के दीदार, फैंस के साथ समंदर भी मचल उठा

दिल्ली कैपिटल्स ने इस तरह मारी बाजी

इससे पहले मंगलवार को डबल हेडर के तहत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई ने शानदार जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन DC ने उसकी खुशी कुछ ही घंटों बाद काफूर कर दी। दिल्ली अपनी जीत के बाद 12 पॉइंट और +1.856 की नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। DC ने लीग के अपने 8 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की।

नेट रन रेट के मामले में मात खा गई एमआई

हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की थी, लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में मात खा गई। एमआई 12 पॉइंट और +1.711 एनआरआर के साथ दूसरे स्थान पर आ गई। WPL फॉर्मेट के अनुसार, लीग के मुकाबले पूरे करने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेंगी। इस तरह मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मुकाबले में विजेता रहने वाली टीम 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

इसे भी पढ़ें:  जडेजा ने ऐसे किया Khawaja का शिकार, गिल ने पकड़ा कैच



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल