Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Harry Brook ने खड़े-खड़े प्यार से ठोका करारा छक्का

[ad_1]

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक कमाल का छक्का लगाया है, जिसमें रोहित शर्मा का क्लास दिखा।

दरअसल, हैरी ब्रूक ने टिम साउदी के खिलाफ 45वें ओवर में यह तूफानी छक्का लगाया। गेंदबाज इस ओवर की दूसरी गेंद लेकर आया था, गेंद ओवर पिच थी, जिस पर ब्रूक ने शानदार टाइमिंग के साथ मिड ऑफ के ऊपर से करारा छक्का ठोका, इसे देख पूरी कीवी टीम हैरान रह गई और यह शॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर

कीवी टीम की सरजमीं पर खेले जा रहे इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन के तीसरे सेशन तक 49 ओवर में 5 विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को पहला झटका जैक क्राउली के रूप में तीसरे ओवर में 5वीं गेंद पर लगा था। इसके बाद बेन डकैत और ओली पॉप ने टीम को संभाला।

इसे भी पढ़ें:  PSL 2023: Sikandar Raza ने उड़ाए नसीम शाह के होश…खड़े-खेड़े ठोका पावरफुल छक्का, देखें

हैरी ब्रूक 79 रन बनाकर खेल रहे हैं

धीरे-धीरे इंग्लैंड ने 154 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और वनडे फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। ब्रूक ने 65 गेंद में 79 रन बना लिए हैं। इस पारी में वह अब तक 14 चौके और 1 छक्का भी लगा चुके हैं।

टिम साउदी ने झटके 2 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में पहले दिन के तीसरे सेशन तक कप्तान टिम साउदी ने 2 विकेट लिए हैं। माइकल ब्रेसवेल को छोड़ बाकी सभी 5 गेंदबाजों के खाते में 1-1 विकेट गया है। टिम साउदी कुल 13 ओवर फेंक चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'अफवाह' को थिएटर में स्क्रीन नही मिलने से खफा हुए फैन्स, लोगों ने पूछा कहां देखें फिल्म

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल