Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs AUS: ये हैं टीम इंडिया की जीत के 3 हीरो…जिनके सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेक दिए घुटने

[ad_1]

IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरे टेस्ट में कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने बेबस दिखे। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए कमाल किया और इस मुकाबले में दोनों ने मिलकर 16 विकेट निकाले। जडेजा ने 10 विकेट लेकर धूम मचा दी। हम आपके लिए दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया के 3 हीरो के बारे में बता रहे हैं। नीचे जानिए विस्तार से…

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 3 हीरो

1. रवींद्र जडेजा, 10 विकेट

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने 26 रन बनाए और कुल 10 विकेट लिए। जडेजा के फिरकी का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 7 कंगारू बैटर्स को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी। उन्हें बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

इसे भी पढ़ें:  रांची में अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे MS Dhoni, देखें वीडियो

2. अक्षर पटेल, 74 रन, अश्विन के साथ 114 रनों की साझेदारी की

दिल्ली में जहां अच्छे-अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाए वहीं इस पिच पर टीम इंडिया के अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। जब पहली पारी में टीम इंडिया ने 139 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। तब अक्षर पटेल ने आलराउंडर अश्विन के साथ 114 रन की साझेदार करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला था। फिर निचले क्रम में कुछ शानदार शॉट्स लगाए और टीम को 262 रन तक पहुंचाया।

3. रविचंद्रन अश्विन, 6 विकेट लिए

दिल्ली में रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद बल्ले से 37 रन बनाए। अक्षर पटेल के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेन्शॉ के अहम विकेट निकाले। जडेजा, अक्षर के बाद अश्विन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें:  खो गए हम कहां एक्टर्स Ananya Pandey, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव ने एनएच 7 वीकेंडर में 'होने दो जो होता है' पर लाइव परफॉर्मेंस से किया ऑडियंस को सरप्राइज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 जबकि दूसरी पारी में 113 रन बनाए थे। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर कंगारू टीम ने 115 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भार तने पहली पारी में 262 रन बनाए थे।

टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल की

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया। इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:  टी-20 सीरीज जीत के बाद भी टीम इंडिया को चिंता में डाल रही यह बात, ODI में बढ़ सकती हैं मुश्किल



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल