Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने लगाई बड़ी छलांग, हिटमैन की टॉप-10 में जोरदार एंट्री

Rohit Sharma का फोकस इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर, करियर के बारे में बात करने से बचे

[ad_1]

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। रोहित को शतक का ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। उन्होंने टेस्ट टॉप-10 बल्लेबाजों में एंट्री कर दी है। खास बात यह है कि रोहित की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन बनी है। जबकि उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

8वें नंबर पर पहुंचे रोहित

रोहित शर्मा अब टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि नागपुर में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया था। जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोहित शर्मा के टेस्ट रैंकिंग में 786 अंक हो गए हैं। रोहित से ऊपर अब ऋषभ पंत हैं।

इसे भी पढ़ें:  शाहिद अफरीदी के घर बजेगी शहनाई, शाहीन अफरीदी बनेंगे दूल्हा

ऋषभ 789 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं, लेकिन रोहित को अभी तीन और टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में अगर वह शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो फिर रोहित और ऊपर जा सकते हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में रोहित 9वें नंबर पर हैं।

रोहित की कप्तानी में इंडिया नंबर-1

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार टेस्ट में नंबर वन बनी है। जबकि वनडे में टीम इंडिया पहले से ही नंबर वन है। रोहित फिलहाल वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित के लिए बतौर कप्तान यह एक सुखद पल है।

टीम इंडिया तीनों फॉर्मेंट में नंबर वन

टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है। जो एक साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर की पॉजिशन पर पहुंच गई है। फिलहाल वनडे और टेस्ट की कमान रोहित संभाल रहे हैं, जबकि टी-20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है।

इसे भी पढ़ें:  'अरे बस कर यार....', Tilak Varma से तारीफ सुनकर शर्माए हिट मैन

टीम इंडिया की बादशाहत 

  • टी-20 रैंकिंग- भारत नंबर 1, 267 रेटिंग्स
  • वनडे रैंकिंग- भारत नंबर 1, 114 रेटिंग्स
  • टेस्ट रैंकिंग- भारत नंबर 1, 115 रेटिंग्स

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment