Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND-W vs PAK-W: ‘हमें पता है क्या जरूरी है’ भारत-पाक मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, कह दी ये बड़ी बात

[ad_1]

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को खेलेगी। ये मैच काफी रोमांचक और महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल ऑक्शन नहीं, टी20 वर्ल्ड कप जरूरी- कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्व कप कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है।’ उन्होंने कहा,‘यह विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है। ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिये क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाये रखना है।’ उन्होंने ये भी कहा कि’ हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिये क्या अहम है। कप्तान हरमनप्रीत ने इस बयान से ये साफ कर दिया है कि उनके लिए भारत और पाकिस्तान का मैच और ये वर्ल्ड कप आईपीएल ऑक्शन से कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने NCA में शिखर धवन संग थिरकाए कदम, दिए जल्द वापसी के संकेत, देखें वीडियो

ICC Women’s T20 World Cup 2023: इस दिन होंगे भारतीय टीम के मैच

4भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को खेलेगी। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में क्रमश: इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा। भारतीय टीम के ये सारे ही मैच समयानुसार शाम को 6:30 बजे और रात को 10:30 बजे से खेले जाएंगे।

Women’s T20 World Cup 2023 Team India: महिला विश्वकप के लिए ये है टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

इसे भी पढ़ें:  ‘डेविड अगर तुम सुन रहे हो…आईपीएल में मत आना’, वार्नर पर भड़के वीरू

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल