Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL से पहले जोस बटलर का तूफान, तोड़ डाला रोहित शर्मा, ब्रैंडन मैकुलम और एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली: जोस बटलर- तूफान का दूसरा नाम…इंग्लैंड का वो खिलाड़ी जो अपने बल्ले से लगातार कहर बरपाता नजर आ रहा है। उसका बल्ला कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर रहा है। बटलर इन दिनों साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न के खिलाफ एक बार फिर कहर बरपा दिया। बटलर ने 39 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक कुल 51 रन जड़े। इससे पहले बटलर ने कैपिटल्स के खिलाफ 37 और एमआई केपटाउन के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें:  Gadar 2 में मचेगा जबरदस्त धमाल, सनी देओल को टक्कर देगा ये खूंखार विलेन

बने सबसे तेज 9 हजार रन जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी

दरअसल, टी-20 क्रिकेट में जोस बटलर सबसे तेज 9 हजार रन जड़ने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डरबन जायंट्स के खिलाफ 35 रन की पारी खेल ये मुकाम हासिल किया। बटलर ने 318 पारियों में 9 हजार रन ठोक रोहित शर्मा, ब्रैंडन मैकुलम और एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा ने 329, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 325 और इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 320 ईनिंग में 9 हजार रन पूरे किए थे। बटलर इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सबसे तेज 9 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए। इस मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है। गेल ने 249 पारियों में सबसे तेज 9 हजार रन जड़े थे। जबकि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 271 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

इसे भी पढ़ें:  बलंडेल ने कूदकर पकड़ा James Anderson का कैच, न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिलीं

आईपीएल से पहले इस तूफानी बल्लेबाज का प्रदर्शन देख राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिल गई हैं। बटलर को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। उन्होंने आईपीएल के 82 मैचों में 39.87 के औसत से 2831 रन ठोके हैं। इसमें 5 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ने आईपीएल में 277 चौके और 135 छक्के जड़े हैं। बटलर अब तक टी-20 करियर के 344 मैचों में 9190 रन ठोक चुके हैं और उनका बल्ला लगातार हल्ला बोल रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि ये तूफानी बल्लेबाज आईपीएल में भी गदर मचाने को बेताब होगा।

इसे भी पढ़ें:  चंद मिनटों में बिक गए भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट, पुलिस के लिए खड़ी हुई बड़ी चुनौती

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment