Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL 2023, CSK vs GT: ‘वाह क्या गेंद है’ छक्का उड़ाने गए थे रायुडू, Joshua Little ने उखाड़ डाले स्टंप, देखें

[ad_1]

IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर गुजरात की टीम पहले बॉलिंग कर रही है। इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने एक कमाल की गेंद से अंबाती रायुडू का शिकार किया।

लिटिल ने उखाड़ा रायुडू का स्टंप

जोशुआ लिटिल ने गुजरात टाइटन्स के लिए चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज अंबाती रायुडू को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह अपनी टीम के लिए 13वां ओवर डालने आए थे। इसी ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने गुड लेंथ एरिया में डाली, जिस पर बल्लेबाज ने जगह बनाकर मिड ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की थी, जिसमें वह पूरी तरह फ्लॉप हुए, गेंद सीधा स्टंप में जा घुसी। रायुडू ने 12 गेंद में 12 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का भी ठोका।

पहले शमी ने उड़ाई थीं कॉन्वे की गिल्लियां

इस मुकाबले में सबसे पहले गुजरात की टीम के लिए मोहम्मद शमी ने विकेक निकाला था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड करके सीएसके के पहला बड़ा झटका दिया था। कॉन्वे खतरनाक गेंद पर चारों खाने चित हो गए थे। वह 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें:  KL Rahul की जगह कौन होगा भारत का उप-कप्तान? हरभजन सिंह ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम

सीएसके बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ 80 जबकि शिवम दुबे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। यहां से 15 ओवर का खेल बाकी है। सीएसके इस मैच में 200 पार जा सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

इसे भी पढ़ें:  Sidharth-Kiara Wedding Reception: मुंबई के इस होटल में होगा सिड-कियारा का रिसेप्शन, जानें डिटेल्स



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment