Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL 2025

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई IPL 2025

IPL 2025 Postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और युद्ध जैसी स्थिति के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। सुरक्षा कारणों से लिया गया यह फैसला देश में व्याप्त गंभीर परिस्थितियों को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि पाहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य चौकियां और आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर नाकाम हमले किए गए, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया। इस स्थिति में आईपीएल के भविष्य को लेकर पहले से ही अनिश्चितता थी, और अब इसे अधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया है।


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “जब देश में युद्ध जैसी स्थिति हो, तब क्रिकेट का जारी रहना अच्छा नहीं लगता।” इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं को प्राथमिकता दी गई है। बीसीसीआई का यह फैसला देश की भावनाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अधिकारी ने आगे कहा, “हमारे खिलाड़ी और फैंस दोनों ही इस स्थिति में क्रिकेट के जारी रहने को लेकर सहज नहीं थे। इसलिए, हमने यह कठोर लेकिन जरूरी फैसला लिया है।”

इसे भी पढ़ें:  मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से दी शिकस्त, जानिए पॉइंट्स टेबल में अब कौनसी टीम कहां

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने की शुरुआत

गौरतलब है कि गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से ही इस संस्करण के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। विशेषज्ञों का मानना था कि आईपीएल को या तो रद्द किया जा सकता है, या फिर इसे सस्पेंड कर दिया जाएगा, या बाकी के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now