IPL 2025 Qualifier-1 Match: आज रात दिल थामकर बैठ जाइए, क्योंकि IPL 2025 का पहला क्वालिफायर (PBKS VS RCB) मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जहां पंजाब किंग्स(PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जोरदार भिड़ंत होगी। यह पहली बार है जब ये दोनों टीमें IPL के प्लेऑफ में आमने-सामने होंगी।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन में यह तीसरी टक्कर होगी। इससे पहले दोनों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की। IPL इतिहास में अब तक इन दोनों ने 35 मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 18 और RCB ने 17 मैच जीते। मुल्लांपुर में यह इनका दूसरा मुकाबला होगा, जहां पिछले मैच में बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
IPL 2025 Qualifier-1 Match: पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी
पंजाब की बल्लेबाजी इस सीजन में शानदार रही है। उनके ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने 173.49 की स्ट्राइक रेट से 923 रन जोड़े हैं। टॉप-3 बल्लेबाजों ने 177.02 की स्ट्राइक रेट से 1418 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। नेहल वधेरा और शशांक सिंह ने कई निर्णायक पारियां खेली हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 514 रन बनाकर टीम की अगुवाई की है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रहा। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चमके हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 Qualifier-1 Match: विराट कोहली और जोश हेजलवुड पर नज़र
दूसरी ओर, RCB के लिए विराट कोहली का फॉर्म बड़ा हथियार है। उन्होंने 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.51 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। वे टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर कमाल किया है।
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जहां हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। अब तक यहां 9 IPL मैच हुए हैं, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 4 बार चेज करने वाली टीम जीती। पंजाब ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यहां 219/6 का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।
मौसम की बात करें तो मुल्लांपुर में गुरुवार को तेज धूप और गर्मी रहेगी। बारिश की संभावना न के बराबर है। तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और हवा 17 किमी/घंटा की रफ्तार से बहेगी।
-
IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर-1 खेलने का सपना टूटा, पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया
-
CSK के कप्तान MS Dhoni का IPL 2026 में वापसी पर सस्पेंस बरकरार!
-
Jitesh Sharma की तूफानी 85 रनों की पारी ने RCB को दिलाई यादगार जीत, तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
-
Virat Kohli का जलवा बरकरार: लखनऊ में रिकॉर्ड्स की बरसात, RCB के लिए 9 हजार रन किए पूरे..!
-
Rishabh Pant का धमाका: सेंचुरी के साथ बैक फ्लिप, RCB के खिलाफ इकाना में मचाई धूम
-
Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने अपने संस्कार और बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, MS Dhoni को ऐसे दिया सम्मान..!











