IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने से पहले सभी टीमों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इस सीजन में कहर बरपाने को तैयार हैं। उमरान मलिक के इस बयान ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा छेड़ दी है।
उमरान ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बार कई विकेट झटकूंगा। रफ्तार हमेशा से मुझे रोमांचित करती है। भले ही मैं 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच पाऊं या नहीं, लेकिन 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से विकेट चटकाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं।”
IPL 2025 में कोलकाता की जर्सी पहनने को उत्साहित
उमरान ने KKR से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं डिफेंडिंग चैंपियन KKR के लिए खेलने का और इंतजार नहीं कर सकता। कोलकाता की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इस मौके के लिए फ्रेंचाइज़ी का आभारी हूं और मुझे यकीन है कि हमारी टीम इस बार भी खिताब जीतेगी।”
IPL में अब तक का सफर
उमरान मलिक ने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक IPL के 26 मुकाबलों में 26.62 की औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है। हालांकि, पिछले सीजन में SRH ने उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया था।
क्या उमरान अपने बयान पर खरे उतरेंगे?
उमरान मलिक के इस बयान ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा छेड़ दी है। क्या उमरान अपनी रफ्तार और विकेटों की भूख से KKR को एक और खिताब दिलाने में मदद करेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन में वह अपने प्रदर्शन से IPL में धमाल मचाएंगे।
- अब Supreme Court ने हिमाचल सरकार को इस वजह से लगाई फटकार..!
- Sports News: भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन के विशाल अंतर से हराया..!
- Bandhan Song Out Now!: “वनवास” का दिल को छू लेने वाला एंथम “बंधन” हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन!
- Himachal News: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर शांता कुमार ने सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए
- Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2: द रूल का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, निर्देशक सुकुमार ने शेयर की झलकियां!