Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jadeja के आगे टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज भर रहा पानी, निराश पवेलियन लौटे Labuschagne, देखें Video

[ad_1]

Ravindra Jadeja: भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आ रहे हैं। टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज Marnus Labuschagne भी भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के आगे बेबस नजर आए। जडेजा ने Marnus Labuschagne को lbw कर दिया। जिससे वह निराश पवेलियन लौट गए।

निराश होकर लौटे Labuschagne

रवींद्र जडेजा ने आते ही अपनी बॉलिंग से कंगारू बल्लेबाजों का परेशान करना शुरू कर दिया। रवींद्र जडेजा शानदार अंदाज में बॉलिंग कर रहे थे। ऐसे में भारतीय स्पिनरों को संभालने की जिम्मेदारी लाबुसेन के कंधों पर थी। लाबुसेन से ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीदे थी। लेकिन रवींद्र जडेजा के आगे वह कुछ नहीं कर पाए।

जडेजा की गेंद पर अंपायर ने उठा दी उंगली

रवींद्र जडेजा ने सीधी गेंद डाली जो कंगारू बल्लेबाज Marnus Labuschagne के पेड से टकराई। जिसके बाद भारतीय फील्डरों ने जोरदार अपील मारी और अंपायर ने उंगली उठा दी। Labuschagne ने रिव्यू भी लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर का फैसला बरकारर रखा और Labuschagne निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए।

लड़खड़ाई कंगारू टीम

दूसरी पारी में कंगारू टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। भारतीय स्पिनरों के आगे कंगारू बल्लेबाज बैटिंग करना तो दूर खड़े भी नहीं हो रहे हैं। आया राम गया राम की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ ने एक तरफ से मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल भारतीय टीम की पहली पारी के आधार पर 150 से ज्यादा रनों से पीछे चल रही है। भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें:  विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल