Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

K Viswanath के जाने के बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया

[ad_1]

K Viswanath Wife Jayalakshmi Passed Away: बीते दिन यानी 27 फरवरी को करीब 6:30 बजे काशीनाथुनी जयलक्ष्मी (jayalakshmi) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। काशीनाथुनी जयलक्ष्मी (Kashinathuni Jayalakshmi) ने हैदराबाद में आखिरी सांस ली।

इस महीने की शुरुआत में 2 फरवरी 2023 को फेमस टॉलीवुड निर्देशक के. विश्वनाथ (K Viswanath) का भी निधन हो गया था।

88 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि लंबी बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब एक महीने के अंदर ही उनकी पत्नी काशीनाथुनी जयलक्ष्मी (Kashinathuni Jayalakshmi Passed Away) ने भी 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

इसे भी पढ़ें:  इंग्लैंड यहां हार गई मैच, Ben Foakes को मारना था छक्का

काशीनाथुनी जयलक्ष्मी के पति को मिले थे ये पुरस्कार

बता दें कि काशीनाथुनी जयलक्ष्मी के दिवंगत पति के. विश्वनाथ (K Viswanath) को उनकी फिल्मों और फिल्म निर्माण प्रतिभा के लिए साल 2017 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 1992 में पद्मश्री और उनकी फिल्मों के लिए कई फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। साथ ही निर्देशक (K Viswanath) के निधन से हर ओर शोक की लहर थी और सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

पवन कल्याण और चिरंजीवी गए थे मिलने

इसके साथ ही कुछ दिन पहले पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) काशीनाथुनी जयलक्ष्मी का हाल-चाल लेने के लिए उनसे मिलने गए थे। वो तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही है। साथ ही फोटोज में चिरंजीवी उनका हाथ थामे और काफी इमोशनल भी नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  रनआउट पर फूट पड़ा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, जमीन में फेंक दिया बल्ला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें – Priyanka Chopra ने शेयर की Citadel के फर्स्ट लुक की तस्वीरें, जबरदस्त एक्शन में दिखीं एक्ट्रेस

कुरनूल जिले की रहने वाली थीं जयलक्ष्मी 

इतना ही नहीं बल्कि कहते हैं कि काशीनाथुनी जयलक्ष्मी (Kashinathuni Jayalakshmi Passed Away) कुरनूल जिले की रहने वाली थीं और उनके पिता स्टेशन मास्टर (station master) थे। साथ ही उनके 3 बच्चे रवींद्रनाथ विश्वनाथ, नागेंद्रनाथ विश्वनाथ और एक बेटी पद्मावती विश्वनाथ और 6 पोते-पोतियां भी थे। अब काशीनाथुनी जयलक्ष्मी (Kashinathuni Jayalakshmi News) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment