Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rilee Rossouw का तूफान, गेंद को बना दिया ‘हवाई जहाज’, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के तहत शुक्रवार को मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में मुल्तान के बल्लेबाज रिले रोसौव ने ऐसा गदर मचाया कि सब देखते ही रह गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोसौव ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की और पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। एक से एक करारे शॉट खेलकर रोसौव ने महज 23 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक डाली। वे ताबड़तोड़ अंदाज में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे।

ठोक डाला गगनचुंबी छक्का

रोसौव ने पेशावर के गेंदबाज सूफियान मुकीम की गेंद पर ऐसा गगनचुंबी छक्का ठोका कि बॉल काफी देर तक हवा में घूमती रही। ये नजारा 14वें ओवर में देखने को मिला। जैसे ही मुकीम इस ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान को 66 रन पर आउट कर चुके थे। जोश से भरे मुकीम की चौथी ही गेंद पर रोसौव ने घुटने मोड़े और कवर के ऊपर से बेखौफ छक्का कूट डाला। उनका ये छक्का देख पेशावर के खेमे में हलचल मच गई।

36 गेंदों में ठोके 75 रन

रोसौव ने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 208.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 75 रन ठोके। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े। मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में 66 रन जड़े। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जमाया। शान मसूद 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें:  क्रिस गेल को IPL में किसने किया परेशान? दिग्गज बल्लेबाज ने लिया इस गेंदबाज का नाम

मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में बनाए 210 रन

रोसौव की धमाकेदार पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। मिडल ऑर्डर पर डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 23 और कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 15 रन ठोके।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल