Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rishabh Pant का धमाका: सेंचुरी के साथ बैक फ्लिप, RCB के खिलाफ इकाना में मचाई धूम

Rishabh Pant का धमाका: सेंचुरी के साथ बैक फ्लिप, RCB के खिलाफ इकाना में मचाई धूम

Rishabh Pant Century News: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 के 70वें मैच में ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक दी। पंत के अब तक के आईपीएल करियर का यह सबसे यादगार लम्हा रहा। जिसे उन्होंने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया।

दरअसल, पंत ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सेंचुरी पूरी करने के बाद बैक फ्लिप के अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट बटोर ली। उनकी इस पारी ने लखनऊ को 227 रनों तक पहुंचाया, हालांकि RCB ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  सायका इशाक का जलवा, एनाबेल को जादुई बॉल से मारा बोल्ड, देखें वीडियो

Rishabh Pant की विस्फोटक पारी

ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर 193.44 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 118 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। यह पारी न केवल उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना थी, बल्कि इकाना स्टेडियम में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया। पंत ने अपनी इस पारी में RCB के हर गेंदबाज को निशाना बनाया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात की।

Rishabh Pant की बैक फ्लिप ने लूटी महफिल

पंत का सेलिब्रेशन इस मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा। सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने बैक फ्लिप करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह जश्न उनके आत्मविश्वास और जोश का प्रतीक था, जिसने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया। फैंस ने इसे “पंत-astic” करार देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे।

इसे भी पढ़ें:  कब पता चला कि कैसी होगी पिच? केएल राहुल ने दिया ये जवाब

शतक पूरा करने के बाद जिस अंदाज में फ्लिप कर जश्न मनाया, वह क्षण देखने लायक था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत के लिए मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा था, लेकिन आखिरी मैच में एलएसजी के कप्तान ने ऐसी पारी खेली जिसका इंतजार लखनऊ के दर्शकों को पिछले 13 मैचों से था। आखिरी मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़कर यह बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें स्टार खिलाड़ी माना जाता है।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now