Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Stoinis से भिड़े विराट कोहली, मुस्कुराकर चल दिया गेंदबाज, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। कई बार उनकी दूसरे खिलाड़ियों से बहस भी हो जाती है, लेकिन बुधवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे के दौरान ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि विराट किस मूड में हैं। कुछ ऐसा ही नजारा 21वें ओवर के दौरान नजर आया।

धक्का देते हुए आगे बढ़ गए कोहली

मार्कस स्टोइनिस ने केएल राहुल के खिलाफ तीन डॉट गेंदें डाल ली थीं। तीसरी गेंद डालने के बाद जैसे ही वे नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर वापस लौटने लगे, कोहली उन्हें अपने सीने से धक्का देते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद कोहली थोड़े नाराज दिखे, लेकिन स्टोइनिस आगे बढ़ते चले गए।

मुस्कुराकर आगे बढ़े स्टोइनिस 

खास बात यह है कि कोहली से टकराने और गुस्से का एक्सप्रेशन देने के बावजूद स्टोइनिस मुस्कुराकर आगे बढ़े। ऐसे में ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मजाकिया अंदाज में हुआ या फिर स्टोइनिस ने कोहली की हरकत को मुस्कुराकर टाल दिया। दरअसल, इस ‘टक्कर’ के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि दोनों खिलाड़ी अपनी मस्ती में मग्न थे और एक-दूसरे की ओर देखकर नहीं चल रहे थे। ऐसे में ये एक छोटा सा हादसा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Sapna Choudhary के खिलाफ दर्ज हुई FIR, हरियाणवी डांसर पर भाभी ने लगाए ये आरोप

कोहली की शानदार पारी

बहरहाल, विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करते हुए धमाकेदार पारी खेलकर फैंस को खुश कर दिया। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी 65वीं हाफ सेंचुरी जमाई। इसी के साथ वे टीम को जीत के मुहाने पर भी ले गए। कोहली ने 72 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का ठोक कुल 54 रन बनाए। उन्हें एश्टन एगर ने 36वें ओवर में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल