Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

T20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? ‘हिटमैन’ बोले-आईपीएल के बाद देखा जाएगा

[ad_1]

IND vs SL: रोहित शर्मा चोट से उबर कर मैदान में लौट आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया। इसके बाद ये खबरें आने लगी कि बोर्ड अब रोहित और विराट से आगे देख रही है। अटकलें लग रही हैं कि रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे और टेस्ट की कप्तानी करेंगे। इस बीच 35 वर्षीय भारतीय कप्तान ने अब श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला से पहले अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

टी20 को छोड़ने का कोई इरादा नहीं: रोहित

रोहित शर्मा ने कहा है कि टी20 को छोड़ने का अभी कोई इरादा नहीं है। रोहित ने सोमवार को मीडिया से कहा “सबसे पहले, बैक-टू-बैक मैच खेलना संभव नहीं है। आपको पर्याप्त ब्रेक देने की आवश्यकता होती है। मैं निश्चित रूप से इसमें भी शामिल हूं। हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है। आईपीएल के बाद क्या होता हैं देखते हैं। मैंने इस प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।”

इसे भी पढ़ें:  ईरानी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल, ठोका शानदार शतक, BCCI ने शेयर किया Video

रोहित ने इस कारण का भी खुलासा किया कि पहले वनडे की पूर्व संध्या पर बुमराह को वनडे सीरीज से बाहर क्यों किया गया था। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हुई।”

शुभमन गिल करेंगे ओपन

भारतीय कप्तान ने कहा कि गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल उनके सलामी जोड़ीदार होंगे। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ईशान किशन की भूमिका नहीं निभा पाएंगे। हमें गिल को अच्छा मौका देना होगा।” एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी वापसी हुई है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले 10 महीने की विंडो में भारत का एकदिवसीय कैलेंडर लंबा है। इस दौरान भारत कई वनडे मैच खेलेगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम को सही संतुलन की तलाश है।

इसे भी पढ़ें:  रहाणे का फायर...सीएसके ने मुंबई इंडियंस को घर में रौंदा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडेः 10 जनवरी, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दूसरा वनडेः 12 जनवरी, ईडेन गार्डंस स्टेडियम, कोलकाता
तीसरा वनडेः 15 जनवरी, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम थिरुवनंतपुरम

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल