Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Virat Kohli ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे भारतीय

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में जहां भारत की पूरी टीम फेल रही वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है। चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में जहां एक तरफ टीम परेशानी में थी ऐसे में विराट कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। इस पारी में 47वां रन बनाते ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों में रनों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:  हंस राज रघुवंशी के नए भजन में दिखेगी भगवान शिव और माता गौरा के अटूट प्रेम की झलक, टीजर हुआ रिलीज

पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 वनडे 6 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2,164 रन बनाए हैं। कोहली के अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे में लगभग 53 की औसत से 2,172 रन हो गए हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है जिनके 3077 रन हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिनके 2208 रन हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पोंटिंग थे लेकिन विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। वहीं वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Virat Kohli के पास दिग्गजों को पछाड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर – 3077 रन
2. रोहित शर्मा – 2208 रन
3. विराट कोहली – 2172 रन
4. रिकी पोंटिंग – 2164
5.एमएस धोनी – 1660 रन

 

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment