Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Virat Kohli का जलवा बरकरार: लखनऊ में रिकॉर्ड्स की बरसात, RCB के लिए 9 हजार रन किए पूरे..!

Virat Kohli का जलवा बरकरार: लखनऊ में रिकॉर्ड्स की बरसात, RCB के लिए 9 हजार रन किए पूरे..!

Virat Kohli 9000 Runs for RCB: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कोहली ने न सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी से बेंगलुरु को 228 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने में मदद की, बल्कि कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम कीं। आइए, कोहली के उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस मैच को खास बना दिया।

Virat Kohli ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने इस मैच में 5वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर चौका जड़कर RCB के लिए 9,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब तक RCB के लिए 9,023 रन हो चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 6,060 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा कोहली की RCB के प्रति निष्ठा और निरंतरता को दर्शाता है।

IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी का रिकॉर्ड

कोहली ने इस मैच में एक और अर्धशतक जड़कर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके अब 266 मैचों में 63 अर्धशतक हो गए हैं। इस सूची में डेविड वॉर्नर (62 फिफ्टी, 184 मैच) और शिखर धवन (51 फिफ्टी, 222 मैच) उनसे पीछे हैं। कोहली की यह उपलब्धि उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता को दर्शाती है।

इसे भी पढ़ें:  अहमदाबाद में फैंस को फिर याद आए ऋषभ पंत, देखिए VIDEO

600+ रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड

विराट कोहली IPL के एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने यह कारनामा 5 बार (2013, 2016, 2023, 2024 और 2025) हासिल किया है। उनके बाद केएल राहुल (4 बार) और क्रिस गेल व डेविड वॉर्नर (3-3 बार) का नंबर आता है। यह रिकॉर्ड कोहली की लंबे समय तक फॉर्म में रहने की काबिलियत को दर्शाता है।

T20 क्रिकेट में बादशाहत

विराट कोहली T20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। RCB के लिए 9,023 रन बनाकर उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। उनके इस रिकॉर्ड ने न सिर्फ RCB फैंस का दिल जीता, बल्कि क्रिकेट जगत में उनकी महानता को और मजबूत किया।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now