Stock Market Live Update : अमेरिका की ओर से ईरान पर हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। दिन के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,900 के नीचे आ गया।
खबर लिखे जाने तक सोमवार को सेंसेक्स 700 अंक की गिरावट के साथ 81,683.47 के लेवल पर इंट्राडे लो बना हुआ था, जबकि निफ्टी 1 प्रतिशत टूटकर 24,891 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर बाजार में ई इस गिरावट से सेलऑफ के बाद बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 3 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद यह 445 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, शुक्रवार को यह 448 लाख करोड़ रुपये के साथ बंद हुआ था।
Stock Market: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
उल्लेखनीय है कि ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद तेल की कीमतों में तेजी आई। इसका असर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों ने जवाबी कार्रवाई की आशंका बढ़ा दी है। इससे भू-राजनीतिक तनाव के चलते वैश्विक महंगाई और आर्थिक अस्थिरता को लेकर चिंताएं फिर से सामने आई हैं। निवेशक हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं, खासकर हॉरमुज़ जलडमरूमध्य के आसपास, जो दुनिया में तेल और गैस आपूर्ति का एक अहम रास्ता है।
सोमवार सुबह 9:05 बजे तक ब्रेंट क्रूड 1.33 डॉलर या 1.76% बढ़कर 76.79 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि WTI 1.39 डॉलर या 1.88% बढ़कर 75.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, जानकारों का कहना है कि अगर पश्चिम एशिया में और तनाव बढ़ा, तो क्रूड की सप्लाई बाधित हो सकती है, जिससे कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार भी जा सकती हैं।
Stock Market Crash: इक्विटी मार्केट पर ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते दबाव का असर
ईरान की ओर जवाबी कार्रवाई की आशंकाओं के बीच निवेशकों का सेंटीमेंट बदला है। जिसकी वजह से वैश्विक बाजार में बिकवाली हावी। जिसके बाद भारतीय बाजार भी धराशायी हो गया। जपान के बाहर एशिया-पैसेफिक शेयरों के MSCI के सबसे बड़े इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में सुधार के संकेतों के बावजूद निक्केई इंडेक्स 0.6 प्रतिशत टूट गया।
गौरतलब है कि मिडिल-ईस्ट में चल रहे तनाव को लेकर चिंताओं के कारण भारतीय बाज़ारों में गिरावट जारी रह सकती है। बाज़ार को ऊपर जाने के किए अब एक पॉज़िटिव न्यूज़ की ज़रूरत है। बाज़ार में शुक्रवार को बढ़त रही थी और निफ्टी ने 25112 के लेवल पर क्लोज़िंग दी थी। इक्विटी बाजारों ने शुक्रवार को तीन दिन की गिरावट के सिलसिले को रोकते हुए मजबूत रिकवरी की। हालांकि, इजरायल-ईरान संघर्ष में बढ़ते तनाव, विशेष रूप से अमेरिका की बढ़ती भागीदारी के कारण सोमवार को मार्केट सेंटीमेंट्स फिर से नेगेटिव हो गए।
-
शूलिनी मेला 2025 में प्रस्तुति देने पंहुचे बॉलीवुड गायक Dev Negi ने खोले कई राज..!
-
Solan: आर्यन कौशिक ने, शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा
-
India Weather Forecast: देश के कई राज्यों में 22 से 26 जून तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी..!
-
Hot Air Balloon Service: बिलासपुर में पर्यटक अब ले सकेंगे हॉट एयर बैलून, पैरामोटर और ऑफ रोड बाइक राइड का मजा..!
-
FASTag Annual Pass: अब हाईवे का सफर होने वाला है और आसान, 3000 रुपये में मिलेगा फास्टैग एनुअल पास
-
Google Pixel 11 Pro: एआई, कैमरा और इको-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन