Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट,जानिए दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में क्या है गोल्ड का ताज़ा रेट

Gold Price Today Gold Silver Rate, Gold rate today Gold Price Crash: Gold Price Rise Gold Prices: Gold Price Crash: Gold Price Today

Gold Rate Today: भारत में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, अमेरिका में शटडाउन के साथ बढ़ी चिंताओं और डॉलर में मिले-मिले रुख के बीच सोने-चांदी के भाव में नरमी देखी गई है। लगातार रिकॉर्ड हाई बना रहे सोने के भाव में थोड़ा ब्रेक लगा है और इसके साथ शुक्रवार को येलो मेटल के भाव में थोड़ी कमज़ोरी दर्ज हुई।

कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 0.52 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,16,960 रुपये पर आ गया। वहीं, गुरुवार को 3,896.49 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, 02:47 GMT तक हाजिर सोना 3,851.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट स्थिर रहा। इस सप्ताह अब तक सोने की कीमत में 2.4% की तेजी दर्ज हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Vedanta Share Price Rises: वेदांता के शेयर की कीमत में 5% की वृद्धि, चौथी तिमाही के परिणामों ने पार की उम्मीदें..

Gold Price In India Today, 3 October 2025
खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एमसीएक्स गोल्ड 5 दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 158 रुपये या 0.13 फीसदी गिरकर 117430 रुपये/10 ग्राम पर था जबकि एमसीएक्स पर 5 दिसंबर चांदी कॉन्ट्रैक्ट 956 रुपये या 0.66 फीसदी टूटकर 143764 रुये/किलोग्राम पर थी। इसके अलावा,

वहीँ इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के आंकड़ों के अनुसार, 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे के आसपास 24 कैरेट सोने की कीमत 1,15,530 रुपये/10 ग्राम पर थी जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,05,903 रुपये/10 ग्राम थी। आईबीए की वेबसाइट के अनुसार, आज चांदी की कीमत 1,43,740 रुपये/किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) है।

इसे भी पढ़ें:  Gold Rate Today: आज भारत में सोने की कीमत 24K सोना रु 11,143 प्रति ग्राम, जानें क्या है आपके शहर में रेट और बाजार की स्थिति

देश के प्रमुख शहरों में आज सोने कि कीमतें क्या है 
Gold Price In India Today, 3 October 2025

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल