Gold Silver Price Today: अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर अनिश्चितता बरकरार रहने से फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम..!

Published on: 11 June 2025
Gold-Silver Rate , Gold Rate Today, Gold Price Today, Gold-Silver Price Today, Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले जानें सोना और चांदी के आज का भाव..! Gold-Silver Price, Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर अनिश्चितता बरकरार रहने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी-तेजी देखने को मिली है।

Gold Rate Today: सोना के भाव में तेजी

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:52 बजे 5 अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड 352 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 97254 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले, मंगलवार को एमसीएक्स गोल्ड की कीमत में 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

Silver Rate Today: चांदी भी चमकी

जबकि, बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी 65 रुपये के उछाल के साथ 106814 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही थी। वहीं, मंगलवार को भी इसमें 500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। चांदी इसी महीने यानी जून में ही अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंची है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक के हवाले से मंगलवार को बताया कि ‘अमेरिकी और चीनी अधिकारी अपने व्यापार संघर्ष को दोबारा पटरी पर लाने और दुर्लभ खनिज और चुम्बकों पर चीन के निर्यात प्रतिबंधों को हल करने के लिए एक रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं।’ इस खबर के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज (Gold Silver Price Today in International Market)

वहीँ अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,344.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,343.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 16.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,360.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.67 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.64 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 36.74 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now