Gold Silver Price Today: श्रावण माह और महाशिवरात्रि पर सोना-चांदी की चमक बरकरार है। बुलियन बाजार में आज बुधवार को भी रिकॉर्ड रैली जारी है। इसी के साथ घरेलू वायदा बाजार में 23 जुलाई को भी सोने की कीमतों में तेजी है, जबकि चांदी ने फिर से ऑल टाइम हाई टच कर दिया। चांदी जोश की वजह स्पॉट मार्केट में खरीदारी और स्थिर डॉलर हैं।
आज सोने और चांदी का भाव (Gold Silver Price Today)
खबर लिखे जाने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपए बढ़कर 100390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा। जबकि ऑल टाइम हाई 101078 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सितंबर कॉन्ट्रैक्ट की चांदी में ज्यादा तेजी है।
खबर लिखे जाने तक यह 561 रुपए की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा, जोकि 116216 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही। चांदी की कीमतों ने सुबह शुरुआती कारोबार में ऑल टाइम हाई टच किया, जोकि 116275 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचा। इस लिहाज से यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया.
सोना-चांदी की कीमतों में क्यों हो रहा है इजाफा ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से जापान के साथ ट्रेड डील के ऐलान के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका और जापान ने एक ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया है, जिसके तहत अमेरिका में जापानी इंपोर्ट पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
डॉलर इंडेक्स दो हफ्ते के निचले स्तर के पास कारोबार कर रहा, जबकि बेंचमार्क 10-ईयर अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड मंगलवार को 9 जुलाई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। निवेशकों का फोकस अब अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले पर है।
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी की कीमतें (Gold Silver Price Today)
कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज एक्शन है। गोल्ड फ्यूचर्स में निवेश प्रॉफिट बुकिंग कर रहे। यही वजह है कि सोने की कीमतें 5 हफ्तों के हाई से फिसल गई हैं। फिलहाल 3440 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे कारोबार कर रहे हैं। सोने के उलट चांदी की कीमतों में दबाव है। कॉमैक्स पर चांदी का रेट करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ 40 डॉलर प्रति ऑन्स के पास पहुंच गया है।












