Muthoot Finance Shares: मुथुट फाइनेंस के शेयर 14 नवंबर को लगभग 10 फीसदी उछलकर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए है। दरअसल वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए गए। शेयर की कीमत में तेज बढ़ोतरी सोने की बढ़ती कीमत की वजह से भी हुई है।
कंपनी ने इस बात की घोषणा की है की उसके बोर्ड ने कई किस्तों में निजी प्लेसमेंट कें जरिये रिडीमेबल नों कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 35,000 करोड़ रूपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। मुथुट फाइनेंस के शेयरों ने बीएसई पर 3,730.30 रूपये प्रति शेयर के ऊपरी सर्किट को छुआ और 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर बनाया। दूसरे गोल्ड लोन फाइनेंसरों पर भी इसका असर देखने को मिला, जिसमें IIFL Finance और Manappuram Finance के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
कंपनी का नेट प्रॉफिट बड़ा
कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 87.4% बढ़कर रूपये 2,345 करोड़ हो गया है। यह आंकड़ा एक रिपोर्ट के हिसाब से रूपये 1,929 करोड़ से काफी ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी ने एक मजबूत लोन डिमांड और बेहतर एसेट क्वालिटी का लाभ उठाया। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम या मुख्य ब्याज आय सालाना आधार पर 58.5% बढ़कर रुपये 3,992 करोड़ हो गई है। यह वैल्यू बाजार के हिसाब से रूपये 3,539 करोड़ से काफी बेहतर रही।
मुथुट फाइनेंस का कंसॉलिडेटेड लोन AUM एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 42% बढ़कर रुपये 1.47 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो कंपनी गए इतिहास का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी के मैनेजमेंट में अपनी कमेंट्री में बोला है की FY26 के लिए AUM गाइडेंस 30-35% कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल की न्यूट्रल राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर पर न्यूट्रल कॉल रखा, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया। इसका मतलब है की शेयर के पिछले बंद भाव 3393.10 रुपये प्रति शेयर से लगभग 12 फीसदी की ज्यादा है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने बताया की वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन का कारण मजबूत स्वर्ण ऋण वृद्धि, जीएस3 में सुधार, सोने के टन भार में वृद्धि और एनपीए में सुधार तथा सीओएफ में गिरावट के कारण बढ़ते स्प्रेड रहे।
सीएलएसए हुआ बुलिश
वहीं दूसरी तरफ सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 4,000 रुपये का टारगेट दिया है। सीएलएसए ने बोला है की 2QFY26 NII अनुमान से 11% ज्यादा है, जबकि PPOP/PAT अनुमान से 23% ज्यादा रहा जबकि जबकि FY25-27CL 25% AUM ग्रोथ की उम्मीद है।
जेफरीज और बर्नस्टीन ने दी Buy रेटिंग
इस बीच में जेफरीज ने Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 4,000 रुपये का टारगेट दिया है। बर्नस्टीन ने इस शेयर पर 3,400 प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ एक जबरदस्त ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है।
आपका क्या कहना है की मुथुट फाइनेंस में भविष्य में जाकर क्या इसके शेयर में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। या फिर थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है।












