Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
धर्मशाला में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब पंजाब रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई। यह घटना धर्मशाला बस स्टैंड के निकट हुई। जानकारी के अनुसार, स्कूल बस में केवल चालक ही सवार था, जबकि यह बस बच्चों को घर से स्कूल ले जाने के लिए निकली थी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप के मैकेनिक और अन्य स्टाफ ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने स्कूल बस का दरवाजा तोड़कर घायल चालक को बाहर निकाला। चालक को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसे तत्काल धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के सवाल को भी उठाया है, और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Kangra News: धर्मशाला में पंजाब रोडवेज की बस और निजी स्कूल बस में टक्कर..!

September 21, 2024

Kangra News: धर्मशाला में आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब पंजाब रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई।....