Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: अंब में तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, खाई में लुढ़की 10 से ज्यादा मजदूर बाल बाल बचे

ऊना: अंब में तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, खाई में लुढ़की 10 से ज्यादा मजदूर बाल बाल बचे

ऊना|
ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत कुठियाड़ी में वर्कर्स को लेने के लिए खड़ी ल्यूमिनस उद्योग की बस को पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस सड़क से उतरकर खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त बस में सवार 10 के करीब वर्कर्स बाल-बाल बच गए, मगर बस का काफी नुकसान हुआ है।

बस चालक कुश कुमार पुत्र रणजोत सिंह वासी प्रताप नगर अंब ने बताया कि फैक्ट्री की बस नम्बर HP02-5206 में बसाल के वर्कर्स गगरेट के लिए रवाना हुए थे। कुठियाड़ी में बस यहां से चढ़ने वाले वर्कर्स को लेने के लिए रुकी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक नंबर PB12T-9286 ने टक्कर मार दी। इससे बस सड़क से उतरकर खाई में गिर गई।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को नहीं मिली एंट्री, रोके जाने पर किया हंगामा

थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि हादसे के वक्त इस बस में 10 वर्कर्स सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह बस में टकराने के बाद लगभग 50 मीटर दूर जाकर रुका। ट्रक चालक की पहचान रविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव सहोडा तहसील दसुआ जिला होशियारपुर के रूप में हुई। हादसे के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment