Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: कबड्डी खेल को लेकर दो स्कूली छात्रों में बहस खुनी संघर्ष में बदली

धर्मपुर के शागुली में 14-15 मई को आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता

ऊना|
ऊना जिला में सटे एक सरकारी स्कूल में कबड्डी खेल को लेकर दो छात्रों में खूनी संघर्ष हुआ। नुकीली चीज हुए हमले में एक छात्र लहुलूहान हुआ है। दोनों छात्र दसवीं क्लास के बताए जा रहे हैं। स्कूल प्रंबधन द्वारा घायल छात्र का नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया, जहां पर छात्र के टांके भी लगे हैं। हालांकि मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूल में शनिवार सुबह कबड्डी खेल को लेकर दो छात्र में बहस हो गई और मारपीट में बदल गई। मारपीट की बात जहां तक बिगड़ गई थी कि एक छात्र ने दूसरे के सिर पर किसी नुकिली चीज से वार कर दिया और देखते ही देखते छात्र लहूलुहान हो गया था। जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा उपचार दिलाया गया है और छात्र के सिर पर टांके भी लगे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Una News: ऊना कोर्ट ने कथित बाबा को हत्या के मामले में सुनाई उम्रकैद की सजा

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के माता पिता को स्कूल तलब किया था, जिसके बाद दोनों छात्रों में समझौता होने की बात सामने आ रही है। उधर स्कूल मुख्य शिक्षिका ने बताया बच्चों की आपस में कहासुनी हुई थी। लेकिन हमने उनके माता पिता को बुला कर समझा दिया है ओर दोनों का समझौता हो गया है। वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment