Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना के बाथू बाथड़ी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ऊना के बाथू बाथड़ी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ऊना|
ऊना जिले के बाथू बाथड़ी स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार रात को आग लग गई, जिसमें स्टील पोलिश मैटेरियल, स्टील के तैयार बर्तन और शैड जलकर गया है। आग पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे में काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

फैक्ट्री के प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने कहा कि आग लगने से स्टील पोलिश मैटेरियल, तैयार बर्तन और शेड पूरी तरह से जल गया है, जिससे करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है।

बता दें कि शनिवार तड़के लगभग सवा 2 बजे स्टील के बर्तन बनाने वाले इस उद्योग में अचानक आग लग गई। पलभर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर टाहलीवाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद लीडिंग फायरमैन सुनील दत्त के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने आग पर करीब डेढ़ घंटे में ही काबू पा लिया, लेकिन तब तक सामान राख हो चुका था।

इसे भी पढ़ें:  उप मुख्यमंत्री की बेटी Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

वहीं टाहलीवाल फायर स्टेशन के इंचार्ज सुनीत दत्त ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, जिससे उद्योग का लगभग 50 लाख का सामान जलने से बच गया है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट ही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment