Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना के लाल शोर्य चक्र विजेता बृजेश के नाम “प्रवेश द्वार” जनता को समर्पित

ऊना के लाल शोर्य चक्र विजेता बृजेश के नाम “प्रवेश द्वार” जनता को समर्पित

टीम प्रजासत्ता|ऊना
“शोर्य चक्र” विजेता बंगाणा “ऊना” हिमाचल प्रदेश के रणबाँकुरे ब्रजेश कुमार शर्मा जिसने “जम्मू-कश्मीर” में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए “आतंकवादियों को जहनुम” पहुँचाया था! इस वीर सपूत पर आज हमारे इलाक़े के हर युवा को मान ओर गर्व है, जिसने छोटी सी उम्र में अपने देश, प्रदेश ओर आपने गाँव का नाम “सुनहरे पन्नों” पर अलंकृत किया!
मरणोंप्रांत भारत सरकार द्वारा इन्हें “शोर्य चक्र” से नवाजा गया!
आज इनके गाँव में दो वर्षों के अंतराल के बाद “शहीद ब्रजेश द्वार” लोगों को समर्पित किया गया, जिसके लिए कई लोगों ने आवाज़ बुलंद की, काफ़ी समय बाद मौजुदा सरकार ने अपनी इस “सोगत” को पूरा किया, जो शहीद के शहादत के वक्त “परिवार” से वायदा किया था!

इसे भी पढ़ें:  अम्ब के जंगल में गली-सड़ी हालत में युवक व युवती के शव बरामद,दहशत में लोग
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment