Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

ऊना में दर्दनाक हादसा ,पांच कांग्रेस युवा नेताओं का निधन।
ऊना जिला के सदर थाना के तहत कुठार कला में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल और अमल पुत्र नंद लाल दोनो निवासी सलोह, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र वलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब व अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनि-रविवार की मध्यरात्रि संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुँचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे से टकराने के बाद खेतों में पलट गई। हादसे की सूचना पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और कार को सीधा किया।

इसे भी पढ़ें:  ऊना के लाल शोर्य चक्र विजेता बृजेश के नाम “प्रवेश द्वार” जनता को समर्पित

हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल व अमल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि हादसे में घायल कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल व अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊनाअस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान तीनो की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में सभी शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया हैं । आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment