Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में हड़ताल पर गया क्रशर उद्योग

हड़ताल

ऊना|
ऊना जिला क्रशर एसोसिएशन हड़ताल पर चली गई है| क्रशर उद्योग एसोसिएशन का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा इन औद्योगिक इकाइयों के साथ कोई सहयोग नहीं किया जा रहा| इतना ही नहीं, कुछ शरारती तत्व अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए क्रशर उद्योग समेत माइनिंग लीज लेने वालों को बदनाम करने में जुटे हैं| उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन औद्योगिक इकाइयों का सहयोग ना किया क्रशर उद्योग एसोसिएशन को आंदोलन करेगी| एसोसिएशन का कहना है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान तब तक अपने क्रशर बंद रखेगी जब तक उनकी मांगें पूरी तरह से मानी नहीं जाती है|

इसे भी पढ़ें:  Una News: ऊना जिला में कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों का एसडीएम करेंगे निरीक्षण

एसोसिएशन की मांग कि है कि उनके पूरे उद्योग क्रशरों को मैकेनिकल माइनिंग, यानी 80 एचपी पावर तक माइनिंग की अनुमति दी जाए| किसी भी लीज एरिया तथा क्रशर एरिया में अधिकृत अधिकारी के अतिरिक्त असामाजिक अनाधिकृत, शरारती एवं गतिरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए| प्रदेश सरकार निर्माण से जुड़े इस उद्योग की समस्याओं बारे समय-समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं का निवारण करे|

एसोसिएशन का कहना है कि प्रत्येक क्रशर और लीज एरिया में ऐसी मशीनों से माइनिंग करने की अनुमति दी जाए तो नियमों के अनुसार हो, क्योंकि श्रमिक या मैनुअल तरीके से माइनिंग करना कतई संभव नहीं है| साथ ही साथ इस उद्योग को बदनाम करना बंद किया जाए| सडक़ों, सरकारी विकास और दूसरे निर्माण कार्यों से जुड़े इस उद्योग को पर्याप्त सहायता दी जाए| साथ ही समय-समय पर ऐसे नोडल आफिसर बनाए जाएं जो उनकी समस्याओं का निवारण करें|

इसे भी पढ़ें:  परिवहन विभाग की मुहिम: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए वाहनों को किया जायेगा रिफ्लेक्टर से लैस
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment