Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना: सट्टेबाजों पर रेड करने पहुंचे पांच पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक

पुलिस की दबिश

ऊना|
ऊना जिला के संतोषगढ़ नगर परिषद में सट्टेबाजों और अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी का काम करने वाले लोगों पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम को शातिरों ने बंधक बना लिया। टीम में एक महिला पुलिस कर्मी समेत कुल पांच जवान शामिल थे। इस मामले में अवैध तौर पर ऑनलाइन लॉटरी के काम में जुटे लगभग पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक वीरवार को पुलिस विभाग की ओर से गठित टीम के सदस्य सादे कपड़ों में संतोषगढ़ और दूसरे क्षेत्रों में छापेमारी के लिए निकले हुए थे। संतोषगढ़ में नूरपुर बेदी रोड पर हिमाचल-पंजाब की सीमा पर खुले शराब के ठेकों के समीप दुकान पर पहुंचे। जहां पर लंबे समय से अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी और सट्टे का काम किए जाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी।

इसे भी पढ़ें:  शराब कारोबारी से बंदूक की नोक पर 9 लाख की लूट मामले में 2 लोगो सहित एक महिला भी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि टीम दुकान में पहुंची तो उस समय दुकान में तीन-चार लोग मौजूद थे। पुलिस कर्मियों की ओर से पूछताछ किए जाने और बात करने पर बाहर से किसी ने दुकान का शटर बंद कर ताला जड़ दिया। इस कारण पुलिस कर्मी अंदर ही बंधक बनकर रह गए। ऐसा होता देख पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना एसपी ऊना को दी। सूचना मिलते ही एसपी अर्जित सेन ठाकुर पुलिस फोर्स के साथ संतोषगढ़ पहुंचे।

पुलिस फोर्स के पहुंचने पर बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके से ऑनलाइन सट्टे से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मौके से 3,500 रुपये नकदी और छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सट्टे के काम में शामिल पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस दुकान में शटर लगाकर बंद करने वाले युवक की भी तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना : कार की चपेट में आने से पौने दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल