Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोरोना की रोकथाम के लिए ऊना में बढाई सख्‍ती,शादी,दाह संस्‍कार में इतने लोग ही होंगे शामिल

ऊना में बढ़ाई सख्‍ती, शादी, दाह संस्‍कार व चुनाव प्रचार के लिए इतने लोग ही होंगे शामिल

प्रजासत्ता|
जिला ऊना में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सख्त निर्णय लेकर जिला ऊना के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिला में 28 मार्च से 8 अप्रैल तक सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक व खेलकूद संबंधी सभी आयोजनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।

डीसी राघव शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऊना जिले में बीते दिन 64 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61967 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2124 हो गए हैं। अब तक 58807 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1017 की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Chintpurni Mahotsav Ruckus: चिंतपूर्णी महोत्सव में हंगामे के बीच बब्बू मान का शो रोका गया, मंच से डिप्टी सीएम की एसपी को फटकार, शांति अपील रही बेअसर..!

बता दें कि नए आदेशों के अनुसार शादी व दाह संस्कार जैसे अनिवार्य कार्य जिन्हें स्थगित करना मुश्किल हो वो सब कार्य प्रशासन की अनुमति से होंगे। शादी विवाह आयोजन में अधिकतम 50 लोग भाग ले पाएंगे व दाह संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

लंगर भंडारों व सामूहिक भोज, धार्मिक कार्यक्रम, समागम सभाएं व मेलों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। वहीं चुनावों के दृष्टिगत भी प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है, जिसमें चुनाव प्रचार में नुक्कड़ सभा, खुले स्थानों में रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति से होंगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल