Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारी बारिश के कारण जलमगन हुआ ऊना का मिनी सचिवालय व महिला पुलिस थाना

जलमगन हुआ ऊना का मिनी सचिवालय व महिला पुलिस थाना

ऊना|
जिला ऊना में बरसात के मौसम की दूसरी भारी बारिश ने सबकुछ जलमगन कर दिया है। जिला मुख्‍यालय में मिनी सचिवालय में पानी घुस गया है। ऊना के मिनी सचिवालय सहित अन्य सरकारी दफ्तर भी पानी की चपेट में आए हैं। महिला थाना ऊना में जल भराव से पूरे परिसर में पानी भर गया है। पानी को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली जा रही है। ऊना के झलेड़ा में भी एक नाले का पानी आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने के कारण घरों में पानी घुस गया है।

ऊना बाजार में सड़क ऊंची होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र नीचे रह गए हैं जिस कारण हर वर्ष मिनी सचिवालय सहित ऊना के आबादी वाले क्षेत्रों में पानी भरने से नुकसान होता है। फिलहाल ज़िला ऊना प्रशासन इस स्थिति से निकालने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पाया है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में भाई बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार: भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment