Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिव पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में डॉक्टर की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन

शिव पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में डॉक्टर की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन

ऊना|
ऊना जिला के मैहतपुर में एक डॉक्टर द्वारा इंटरेन्ट मीडिया पर भगवान शिव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भड़का रोष समाप्त नही हो रहा है। डॉक्टर को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिलने के बाद मैहतपुर में सभी हिन्दू संघठनों ने हिन्दू एकता मंच के बैनर तले मैहतपुर हिमाचल सीमा से लेकर थाना मैहतपुर तक रोष रैली निकाली और नारेबाजी की।

हिन्दू संगठनों ने उच्च न्यायालय से भी आरोपित डॉक्टर की जमानत रद्द करने की गुहार लगाई। वहीँ व्यापार मंडल ऊना द्वारा पूरे ज़िला में तीन घण्टे बाज़ार को बंद करने का आह्वान किया था। सुबह दस बजे से लेकर एक बजे तक सभी दुकाने बन्द करने के आह्वान पर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

इसे भी पढ़ें:  टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम चमकाने वाले निषाद कुमार घर पहुंचे

बता दें कि भगवन शिव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था लेकिन डॉक्टर ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ली हुई है। आरोपित पुलिस जांच में शामिल भी हो रहा है लेकिन हिन्दू संघठनो का रोष है।

हिन्दू संघठनों का आरोप है कि कि पुलिस द्वारा डॉक्टर को सामान्य तरीके से पूछताछ न करके उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और उच्च न्यायालय से आरोपित डॉक्टर की जमानत रद्द की मांग की जा रही है। पुलिस ने इस रोष रैली के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन होने के लिए पुख्ता इन्तज़ाम किए हुए है ।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में सरकारी स्कूल टीचर की दबंगई, पुलिस अधिकारी से की हाथापाई, पकड़ा गिरेबां
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment