Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: झुलसाती गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, बढ़ते तापमान के बावजूद प्रशासन ने स्कूल समय में नहीं किया बदलाव

Una News: झुलसाती गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, बढ़ते तापमान के बावजूद प्रशासन ने स्कूल समय में नहीं किया बदलाव

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। तापमान के लगातार बढ़ने और बिजली कटौती की समस्याओं के बावजूद प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने की मांग को अनसुना कर दिया है, जिससे अभिभावकों और स्थानीय नेताओं में रोष फैल गया है।

जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है और कई क्षेत्रों में बिजली कटौती आम हो गई है। इसमें उप-मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है, जहां बिजली की अनुपलब्धता और बढ़ती गर्मी ने स्कूलों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित किया है।

ऊना के स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी कुछ दिन पहले ही प्रशासन से स्कूलों का समय सुबह जल्दी करने की अपील की थी, ताकि बच्चे दोपहर की तपती धूप से बच सकें। हालांकि, उनकी अपील को नजरअंदाज कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों तहसीलदार को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

इस मामले पर कुछ अभिभावकों का कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे, जो अभी-अभी स्कूल जाने लायक हुए हैं, उन्हें इस भीषण गर्मी में स्कूल भेजना एक मजबूरी बन गया है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि गर्मी के कारण बच्चों की तबीयत खराब हो जाती है, ऐसे में पढ़ाई पर ध्यान देना मुश्किल होता है। एक अभिभावक ने कहा, “प्रशासन को एसी की ठंडी हवा से बाहर निकलकर जमीनी हालात देखने चाहिए। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”

उल्लेखनीय है कि जिला कई स्कूलों में न तो पर्याप्त वेंटिलेशन है और न ही ऐसी सुविधाएं हैं जो गर्मी से राहत दे सकें। यह स्थिति न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

इसे भी पढ़ें:  Una: हरदीप का शव 10 दिन बाद नहर में मिला, एक्स ने नए ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी थी हत्या

ऊना के कुछ निवासियों का कहना है कि प्रशासन की इस अनदेखी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था अब प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं रही? ऊना के लोगों की मांग है कि स्कूलों के समय में तुरंत बदलाव किया जाए, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके और उनकी पढ़ाई बाधित न हो।

वहीं इस मामले को लेकर डीसी ऊना जतिन लाल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं जो पाई। जैसे ही इस बात होगी तो उनका पक्ष भी लिया जाएगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now