Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: फैक्ट्री मालिक ने मामूली कहासुनी पर मजदूर की मारी गोली!, मजदूर की मौत

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

ऊना |
Una News:
ऊना जिले में थाना हरोली के तहत टाहलीवाल क्षेत्र में एक फैक्ट्री के मलिक ने देर रात गोली चलाकर एक मजदूर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक संत प्रकाश निवासी प्लॉट 45 इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक की पहचान हरि नंदन राम (40) उर्फ भूरा पुत्र लक्ष्मी राम, गांव कुंडलपुर जिला बेतिया बिहार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री मालिक के पास ही रहता था। जिस फैक्ट्री में यह वारदात हुई, वहां साबुन बनाने का कार्य भी होता था।

इसे भी पढ़ें:  ऊना सुसाइड केसः शादी से इंकार के बाद युवती ने खाया था जहर, प्रेमी और उसकी मां पर मामला दर्ज

वारदात के बाद मंगलवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

अस्पताल ले जाते हुए मौत
एसपी ने बताया कि उद्योग के मालिक संत प्रकाश और कामगार हरिनंदन के बीच सोम और मंगलवार की मध्य रात्रि किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इसी बहसबाजी में उद्योगपति ने कामगार पर गोली चला दी। जिसके चलते कामगार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद घायल कामगार को उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत होने के चलते उसकी लाश को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया गया।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट: भंजाल सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी ने जब्‍त करवा दी सबकी जमानत, रिकॉर्ड मत से जीते चैतन्य

Kangra News: धर्मशाला रैली से लौट रही महिला को बलेरो गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल में आज कैबिनेट विस्तार:राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा बनेंगे मंत्री

Una News: छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment