Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una Rape Case: सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र का रहने वाला है ऊना दुष्कर्म मामले का आरोपी एसडीएम

Una Rape Case: सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र का रहने वाला है ऊना दुष्कर्म मामले का आरोपी एसडीएम

Una Rape Case: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी (HPAS) पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी विश्व मोहन देव चौहान ऊना में SDM के पद पर तैनात हैं। पीड़िता ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और फिर निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक ताइक्वांडो खिलाड़ी है। आरोपी अधिकारी ने खुद उससे संपर्क किया था और खेल को बढ़ावा देने के बहाने उसे अपने दफ्तर बुलाया। युवती के अनुसार जब वह वहां पहुंची तो अधिकारी उसे अपना चैंबर दिखाने के बहाने भीतर ले गया, जहां उन्होंने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का वादा किया।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में करोड़ो की नशे की खेप बरामद, 3 गिरफ्तार

आरोप है कि 10 अगस्त 2025 को शादी का वादा कर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने न केवल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, बल्कि उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। युवती ने बताया कि आरोपी इस वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर 28 अगस्त, 8 सितंबर, 15 सितंबर और 17 सितंबर को भी उसे मिलने के लिए मजबूर किया और दबाव बनाकर जबरन संबंध बनाए। युवती ने बताया कि जब उसने अधिकारी से शादी की बात की तो वह मुकर गया।

इसे भी पढ़ें:  Una News: ऊना में सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

आरोपी ने कहा कि उसकी पहले ही किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी है। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। बता दें कि एसडीएम ऊना जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र की हरिपुरधार तहसील के घरड़िया (कोरग) गांव के रहने वाले हैं, और अभी अंडरग्राउंड है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now