Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: जूतों के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे 1.175 किलो चरस, ऊना पुलिस ने मंडी के दंपति को किया गिरफ्तार

Una News: जूतों के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे 1.175 किलो चरस, ऊना पुलिस ने मंडी के दंपति को किया गिरफ्तार

Una News:  ऊना जिले में पुलिस ने  बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के निकट कुरियाला मोड़ पर एक निजी बस से मंडी जिले की एक महिला और एक पुरुष यात्री के पास से 1.175 किलोग्राम चरस बरामद हुई।  पुलिस की विशेष इकाई (एसआईयू) ने दोनों संदिग्धों, चेतराम (निवासी बनवाड़ी, थाची, बालीचौकी, औट, मंडी) और तारा देवी (निवासी निशेणी, गुराण, बालीचौकी, औट, मंडी) को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, शनिवार देर शाम एसआईयू को खबर मिली कि हमीरपुर के भोटा से ऊना आ रही एक निजी बस में एक महिला और पुरुष चरस लेकर यात्रा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट में अनियंत्रित होकर गाड़ी खंबे से टकराई

इस सूचना के आधार पर, सदर थाना पुलिस ने एसआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की। इस टीम में मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी सौरभ शर्मा, आरक्षी राकेश चंद, सिटी चौकी से महिला आरक्षी रीना तथा मुख्य आरक्षी सौरभ शर्मा शामिल थे। टीम ने ऊना मुख्यालय के पास कुरियाला मोड़ पर नाकाबंदी लगा दी।

नाकाबंदी के दौरान भोटा से आ रही निजी बस को रोककर सवारियों की जांच शुरू की गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने बस में सवार एक महिला और पुरुष की तलाशी ली, परंतु प्रारंभिक तलाशी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद जब उनके जूतों की जांच की गई, तो पुरुष चेतराम के जूते से 642 ग्राम और महिला तारा देवी के जूते से 533 ग्राम चरस बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें:  ऊना पुलिस ने निजी होटल में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़

जब्त किए गए कुल 1.175 किलोग्राम चरस के साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे चरस की यह खेप चंडीगढ़ ले जा रहे थे, जहाँ इसे किसी व्यक्ति को सौंपना था।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों या कड़ियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now