Una Robbery News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के सीमांत कस्बे संतोषगढ़ में एक युवक के साथ डरावनी और हैवानियत भरी घटना हुई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे उसकी अपनी ही वर्कशॉप से बंदूक के दम पर उठाया, सुनसान जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा, और फिर मरा समझकर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और एसआईटी गठित की है।
प्राप्त जानकारी के मताबिक पीड़ित युवक शुभम रायजादा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपनी गाड़ी चेक करवाने की बात कही। जैसे ही शुभम अपनी वाहन मरम्मत की दुकान पर पहुंचा, एक व्यक्ति ने उसे बताया कि गाड़ी आगे खड़ी है। जैसे ही वह उधर गया, अचानक एक गाड़ी से दो व्यक्ति उतरे और पीछे से उसे पकड़ लिया। गाड़ी के आगे बैठे एक अन्य शख्स ने तुरंत पिस्टल उसके माथे पर तान दी और धमकी दी, “शोर मचाया तो गोली मार दूंगा।”
जंगल में ले जाकर की मारपीट, लूटे गए 22 हजार रुपये और जेवर
हमलावर उसे बहड़ाला के सुनसान जंगलों में ले गए। वहाँ पहले से मौजूद चार-पांच लोगों ने मिलकर लोहे की रॉडों से उसकी निर्मम पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे गाड़ी में डालकर वापस संतोषगढ़ की तरफ लाया। रास्ते में उसके 22,000 रुपये नकद और सोने की चेन व ब्रेसलेट लूट लिए। अंत में, उसे एक नाले में फेंक दिया, यह सोचकर कि वह मर चुका है। सौभाग्य से, स्थानीय लोगों ने नाले में पड़े घायल शुभम को देख लिया और उसे बाहर निकालकर ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
शुभम ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ‘मिंकल’ नाम का व्यक्ति उसे जानता है। उसने यह भी बताया कि संतोषगढ़ का ही एक अन्य युवक फोन पर पूरी वारदात की जानकारी ले रहा था। शुभम ने पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी और दी कि 18 अक्टूबर को उसने एक देसी कट्टा पुलिस को सौंपा था, जो उसकी वर्कशॉप के पास मिला था। उसके बाद से ही उसे कुछ लोगों द्वारा परेशान किए जाने और नज़र रखे जाने का अहसास हो रहा था।
पुलिस ने जाँच के लिए बनाई एसआईटी
वहीं ऊना के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मैहतपुर थाने में आईपीसी और आर्म्स एक्ट की जुडी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है और साइबर टीम की मदद से संदिग्धों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस ने यह आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।












