Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Uttarakhand: सनसनीखेज वारदात: 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली, लंच बॉक्स में छुपाया था तमंचा

Uttarakhand: सनसनीखेज वारदात: 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली, लंच बॉक्स में छुपाया था तमंचा

Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने टीचर को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, छात्र ने तमंचा अपने लंच बॉक्स में छुपाकर स्कूल लाया था। बताया जा रहा है कि टीचर द्वारा थप्पड़ मारे जाने से नाराज छात्र ने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना के बाद टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है। गुस्साए शिक्षकों ने विरोध में धरना शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासन ने कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut:कंगना की किसानों पर विवादित टिप्पणी मामले में बहस पूरी, 30 को आएगा आदेश

आरोपी छात्र हिरासत में

पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। तमंचा बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के विरोध में काशी सहित कई इलाकों के स्‍कूल बंद हैं। सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्‍यापक इस घटना के विरोध में हड़ताल पर बैठ गए हैं।

गगन सिंह 15 साल से स्‍कूल में हैं कार्यरत

शिक्षक गगन सिंह निजी स्‍कूल में 15 सालों से तैनात हैं। बुधवार दोपहर वह 9वीं कक्षा में पढ़ा रहे थे। उसी दौरान छात्र ने लंचबॉक्‍स से 315 बोर का तमंचा निकाल लिया और शिक्षक पर तान दिया। जब तक शिक्षक संभल पाते, छात्र ने उनके दाहिने कंधे पर गोली मार दी। तत्‍काल उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

इसे भी पढ़ें:  Delhi Beer Drinking Age Limit: दिल्ली में बीयर पीने की उम्र घटाने की तैयारी, नई नीति की रूपरेखा तैयार

छात्र ने लगाए ये आरोप

छात्र का कहना है कि बीते सोमवार को पढ़ाई के दौरान शिक्षक गगन सिंह ने एक सवाल का जवाब देने के बावजूद उसको थप्‍पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। बुधवार सुबह वह घर की आलमारी से तमंचा उठाकर लाया और मौका पाते ही शिक्षक पर फायरिंग कर दी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now