Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू: सड़क पर खड़ी बोलेरो गाड़ी के टायर चोरी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा टायर चोर

arest, Mandi News

परवाणू|
परवाणू में मंगलवार को कसौली चौक के नजदीक से एक बोलेरो गाड़ी के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से टायर चोरी करने वाले चोर को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान कामली गांव के निवासी रितेश कुमार को के तौर पर हुई है|

जानकारी के अनुसार अभिषेक निवासी जिला बिलासपुर जो अभी परवाणू के कसौली चौक के पास शेरसिंह बिल्डिंग में रहता है ने पुलिस को दी शिकायत उसकी मोहिंद्रा बोलेरो गाड़ी कसौली चौक के पास सड़क के किनारे खड़ी थी मंगलवार को जब वह गाड़ी के नजदीक गया तो देखा कि गाड़ी के चारो टायर रिम समेत गायब थे और गाड़ी जेक के साथ पत्थरो के सहारे खड़ी थी। इसके बाद उसने परवाणू थाना मे अपनी शिकायत दर्ज करवाई |

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग न्यूज! परवाणू के साथ लगते कालका में गूग्गा माड़ी-भरत नगर के पास मिला जिंदा मोर्टार

परवाणू के ड़ीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कसौली चौक के समीप एक बोलेरो गाड़ी के टायर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है| ड़ीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कसौली चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की छानबीन से परवाणू के नजदीक कामली गांव के निवासी रितेश कुमार को गिरफ्तार किया है जिस ने पुलिस द्वारा पूछे जाने पर टायर चोरी का गुनाह कबूल कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment